इस सीट से चुनाव लड़ेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती

इस सीट से चुनाव लड़ेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती, बाकी प्रत्याशियों का ऐलान भी जल्द!


Mayawati-news-in-hindi


इस सीट से चुनाव लड़ेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती, बाकी प्रत्याशियों का ऐलान भी जल्द!
लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी के संगठन से जुड़े जिम्मेदार पदाधिकारियों की 14 मार्च को अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक पार्टी के बसपा के प्रदेश मुख्यालय पर होगी। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में जहां मंडल और जिलों में हुई मीटिंगों का फीडबैक लिया जाएगा। इस बैठक में मायावती लोकसभा प्रभारियों के बारे में भी फीडबैक लेंगी। ऐसा माना जा रहा है कि प्रभारियों के फीडबैक के आधार पर ही मायावती लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीवारों के नामों को अंतिम रूप देंगी और इसकी घोषणा भी उसी दिन कर सकती हैं।

मायावती की अहम बैठक
दरअसल मायावती पिछले कई दिनों से लखनऊ में हैं और लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्यवार बैठकें कर रही हैं। मायावती ने पिछले दिनों संगठन का पुनर्गठन करने के बाद मंडल और जिले स्तर पर बैठकों का निर्देश दिया था। जिला स्तर पर सपा बसपा की साझा बैठकें जारी हैं। यह बैठकें 18 मार्च तक प्रस्तावित हैं। मंगलवार को मायावती ने यूपी के अलावा दूसरे राज्यों की चुनावी राणनीति तय करने के लिए बैठक की थी। इसमें यूपी के पदाधिकारियों को नहीं बुलाया गया था। अब यूपी के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों, सेक्टर और जोनल इंचार्जों के साथ अहम बैठक करने जा रही हैं। लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशियों के ऐलान को लेकर यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

मायावती इस सीट से लड़ेंगी चुनाव
वहीं दूसरी तरफ अटकलें थीं कि मायावती खुद नगीना सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। लेकिन मायावती के नगीना सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना खत्म हो चुकी हैं। क्योंकि उन्होंने अब नगीना से गिरीश चंद्र जाटव को चुनाव लड़ने की तैयारी के लिए निर्देश दिया है। सूत्रों के मुताबिक अब मायावती अंबेडकर नगर या बिजनौर में से किसी एक सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।

इन सीटों पर फंसा पेंच
इसी तरह पूर्व में ऊर्जा मंत्री रह चुके रामवीर उपाध्याय की पत्नी सीमा उपाध्याय को फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने का निर्देश मिला था, लेकिन वह अलीगढ़ से टिकट मांग रही हैं। जबकि अलीगढ़ से अजीत बालियान को प्रभारी बनाया दिया गया। इसके बाद सीमा ने फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने से मना कर दिया। अब बसपा वहां से नए प्रभारी का एलान करने जा रही है। हालांकि अभी तक के बसपा इतिहास में मायावती प्रभारियों को ही प्रत्याशी घोषित करती आई हैं। इस बार भी बसपा ने गठबंधन में अपने हिस्से की 38 सीटों में से ज्यादातर सीटों पर प्रभारियों का एलान कर दिया है। लेकिन प्रत्याशी घोषित होने तक उनको बदले जाने का दरवाजा भी खुला रहता है।
इनको बनाया गया लोकसभा प्रभारी
- सीतापुर से नकुल दुबे,
- फर्रुखाबाद से मनोज अग्रवाल,
- हमीरपुर से संजय कुमार साहू,
- मिश्रिख से डा. नीलू सत्यार्थी,
- अकबरपुर से निशा सचान,
- श्रावस्ती चौधरी राम शिरोमणि,
- मोहनलालगंज से सीएल वर्मा,
- जालौन से अजय सिंह पंकज,
- नगीना से गिरीश चंद्र जाटव,
- अलीगढ़ से अजीत बालियान,
- आगरा से मनोज सोनी,
- गौतमबुद्धनगर से सतबीर नागर,
- शाहजहांपुर से अमर चंद्र जौहर,
- बुलंदशहर से योगेश वर्मा,
- मेरठ से हाजी याकूब कुरैशी,
- धौरहरा से अरशद इलियास सिद्दीकी,
- गाजीपुर से अफजाल अंसारी,
- बांसगांव से दूधराम,
- सलेमपुर से प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा,
- फतेहपुर से सुखदेव प्रसाद वर्मा,
- बस्ती से राम प्रसाद चौधरी
- संतकबीरनगर से भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी,
- अमरोहा से मलूक नागर।

Comments

Popular posts from this blog

चेन्नई से पहला मैच हारने के बाद विराट कोहली के ऊपर बने कुछ नए मजेदार जोक्स

भाजपा ने जारी की 46 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट

प्रियंका गांधी की एंट्री से किसे होगा ज्यादा नुकसान, SP-BSP या BJP?